Organ Donation Awareness at Jaipur Theatre Festival - Jairangam.

जयरंगम जयपुर रंग महोत्सव (4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2015 ) 7 दिन का एक रंगारंग उत्सव जिसने जवाहर कला केंद्र व बिडला ऑडिटोरियम जैसा प्रसिद्ध मंच दिया कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का ! जयपुर के कई स्कूल तथा कॉलेज से विधार्थियों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा समाज की बुराइयों व ज्वलत मुद्दों को उठाया ! अलग अलग राज्यों से इस रंग महोत्सव में कई थिएटर आर्टिस्ट ने जोश के साथ भाग तथा नाटक मंचन द्वारा विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये!


इस शानदार रंगमच पर लोगों से रूबरू होने के लिए MFJCF की टीम ने भाग लिया व जवाहर कला केंद्र तथा बिडला ऑडिटोरियम में स्टाल लगाकर ज्यादा से ज्यादा जयपुरवासियों से अंगदान की बात करके उन्हें संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया! टीम ने ‘I SUPPORT ORGAN DONATION’ के मेसेज बोर्ड के साथ हर उम्र के लोगों के फोटोज क्लिक किये व उन्हें MFJCF के फेसबुक पेज www.facebook.com/mfjcf पर अपलोड किया! 

 

लोगों ने इसे लाइक व शेयर किया जिससे सोशल मीडिया द्वारा लोग अंगदान की मुहिम से जुड़े! सबसे अच्छी बात यह रही की इस रंग महोत्सव में सिनेमा जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की! जब MFJCF की टीम ने उनसे ऑर्गन डोनेशन पर बात की तो उन महान हस्तियों ने इस परोपकारी कार्य का समर्थन किया ओर अनुपम खेर,राकेश बेदी ओर काल्कि कोचलिन जैसे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने ऑर्गन डोनेशन साइनिंग पोस्टर पर अपने ऑटोग्राफ दिए!


कई स्कूल,कॉलेज तथा सोशल ग्रुप के लोगों ने उनके संस्थानों में अवेयरनेस टॉक के लिए टीम को आमंत्रित किया! इस माहौल से प्रेरित होकर जवाहर कला केंद्र व बिडला ऑडिटोरियम में आने वाले कई आगंतुकों ने स्टाल पर आकर अंगदान के संकल्प पत्र भरे!


पूरे कार्यक्रम के दौरान MFJCF के स्वयंसेवी जयपुरवासियों के दिलों में अंगदान की अलख जगाने में सफल रहे जिससे इस महोत्सव में भाग लेने वाले हर कलाकार,कार्यकर्ता, दर्शक के दिलों को अंगदान जैसा परोपकारी कार्य छू गया! 

 

    

Last Updated - - Designed & Content Managed by Medindia4u.com Pvt. Ltd. Hosted & Technical Support by FrontPoint Systems
Best viewed with resolution 1024 * 768 px.
Copyright © 2024 MOHAN Foundation. All Rights Reserved.
Disclaimer : The contents of the site are information purpose only. Always keep the advice of Your physician or other qualified health professional regarding any questions you may have about a medical condition.
Home | About us | Our Services | Photo Gallery | Videos | Contact Us